हिमाचल कांग्रेस के पुनर्गठन का खाका तैयार, मंगलवार को भारी बारिश व तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 10:45 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल कांग्रेस के पुनर्गठन का खाका तैयार हो गया है। इसी कड़ी में अब जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा हो सकती है। वहीं बीते दिन दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी वापस लौट आए हैं। वह दिल्ली से चंडीगढ़ तक फ्लाइट में आए। राज्य की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो उठी हैं। लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ है। रविवार रात्रि को गोंदला में 5, हंसा में 5, केलांग में 4 सैंटीमीटर बर्फ रिकार्ड की गई है, जबकि सोमवार को केलांग में 4 सैंटीमीटर, चम्बा के मणिमहेश, कुगती व होली में 2-2 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: हिमाचल कांग्रेस के पुनर्गठन का खाका तैयार, दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री सुक्खू
हिमाचल कांग्रेस के पुनर्गठन का खाका तैयार हो गया है। इसी कड़ी में अब जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा हो सकती है। वहीं बीते दिन दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी वापस लौट आए हैं। वह दिल्ली से चंडीगढ़ तक फ्लाइट में आए।

Weather Update: मंगलवार को भारी बारिश व तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट
राज्य की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो उठी हैं। लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ है। रविवार रात्रि को गोंदला में 5, हंसा में 5, केलांग में 4 सैंटीमीटर बर्फ रिकार्ड की गई है, जबकि सोमवार को केलांग में 4 सैंटीमीटर, चम्बा के मणिमहेश, कुगती व होली में 2-2 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है।

Kangra: घर में घुसकर 2 भाइयों ने एक परिवार को दराट से हमला कर किया लहूलुहान
गत रात्रि लगभग 9 बजे दैहण पंचायत में एक घर में घुस कर 2 सगे भाइयों ने पारिवारिक सदस्यों पर दराट से हमला किया। जानकारी के अनुसार रात के समय 2 युवक सुरेश कुमार के घर पहुंचे।

Shimla: संजौली मस्जिद मामले पर जिला अदालत 30 को सुनाएगी फैसला
संजौली मस्जिद मामले में सोमवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-2 यजुवेंद्र सिंह की अदालत में सुनवाई हुई, जिस पर अदालत ने निर्णय लिया है कि इस मामले में 30 अक्तूबर को फैसला सुनाया जाएगा।

Shimla: बैंक खाता आधार से सीड न होने के कारण 1042 छात्रों की छात्रवृत्ति पर रोक
शिक्षा विभाग ने शैक्षिक वर्ष 2023-24 में केंद्र तथा राज्य प्र्रायोजित पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक, ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति जारी करने के लिए छात्रों के बचत बैंक खातों को आधार से सीड करने के निर्देश दिए हैं।

Shimla: दुष्कर्म के आरोपी SDM ऊना को मिली अंतरिम अग्रिम जमानत
प्रदेश हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान को अंतरिम अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। कोर्ट ने प्रार्थी को अंतरिम राहत देते हुए सरकार को 16 अक्तूबर तक स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए।

Solan: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नारेबाजी करने वाली छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज
दाड़लाघाट में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान खाने को लेकर की गई नारेबाजी को लेकर पुलिस ने छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पाया कि जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई, उसे निजी दूध समिति कामधेनु द्वारा आयोजित किया गया था।

Kangra: NPA को अगले 6 महीनों में कम करके की जाएंगी बैंक में कर्मचारियों की भर्तियां : जफर
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित आने वाले समय में बैंक के एनपीए को अगले 6 महीने में कम कर बैंक में भर्तियां और पदोन्नतियां करेगा, जोकि वर्ष 2017 से नहीं हो पाई हैं।

Shimla: HRTC चालकों-परिचालकों की जेब खाली, अभी तक नहीं मिला वेतन
दीवाली व त्यौहारी महीने में अभी तक एचआरटीसी कर्मचारियों की जेब खाली है। यही नहीं सैंकड़ों कर्मचारियों की हर माह बैंक खातों से जाने वाली किस्तें भी बाऊंस हो गई हैं। इससे निगम के चालक-परिचालक परेशान हैं।

Kangra: टैट परीक्षा के आवेदन की तिथि 2 दिन बढ़ी, अब 7 और 8 अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवम्बर माह में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 7 और 8 अक्तूबर को भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News