Weather Updates: 10 जिलों में भारी बारिश व ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:35 PM (IST)

शिमला (संतोष): शनिवार को यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क बना रहा। हालांकि कई जगह बादल छाए रहे। मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी यैलो अलर्ट रहेगा, जिसमें राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि, गरज के साथ बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है।

रविवार रात्रि से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे सोमवार को 6 जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर व लाहौल स्पीति में ओलावृष्टि व भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट व शेष अन्य छह जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को हमीरपुर व बिलासपुर को छोडक़र अन्य 10 जिलों में फिर से भारी बारिश व ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को हल्की फुल्की हलचल रहेगी, लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 9 अक्तूबर से मौसम फिर से साफ व शुष्क बना रहेगा।

शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और राजधानी शिमला में 22.6 डिग्री रहा। इससे पूर्व शुक्रवार की रात्रि को भी मौसम साफ बना रहा और कहीं पर बारिश नहीं हुई है, जबकि रिकांगपिओ में 59 और सेओबाग में 39 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं अवश्य चली। राज्य के खुशगवार मौसम को लेकर पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रूख करके यहां के सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News