दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से मिलीं प्रतिभा सिंह, संगठनात्मक मसलों पर की चर्चा, 31 जुलाई से 7 जिलों में खूब बरसेंगे मेघ, ऑरैंज अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:21 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत करवाया, साथ ही संगठनात्मक मसलों पर भी चर्चा की। सूचना के अनुसार प्रतिभा सिंह ने संगठन के सक्रिय पदाधिकारियों को सरकार में स्थान दिए जाने की पैरवी की। राज्य में अब धीरे-धीरे मानसून सक्रिय होने लगा है, लेकिन दिन में कम जबकि रात्रि में कई जगह मेघ खूब बरस रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई रात्रि से मानसून गतिविधियां और अधिक सक्रिय होंगी और 31 जुलाई से 3 अगस्त तक भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से मिलीं प्रतिभा सिंह, संगठनात्मक मसलों पर की चर्चा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत करवाया, साथ ही संगठनात्मक मसलों पर भी चर्चा की। सूचना के अनुसार प्रतिभा सिंह ने संगठन के सक्रिय पदाधिकारियों को सरकार में स्थान दिए जाने की पैरवी की।
Weather Updates: 31 जुलाई से 7 जिलों में खूब बरसेंगे मेघ, ऑरैंज अलर्ट
राज्य में अब धीरे-धीरे मानसून सक्रिय होने लगा है, लेकिन दिन में कम जबकि रात्रि में कई जगह मेघ खूब बरस रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई रात्रि से मानसून गतिविधियां और अधिक सक्रिय होंगी और 31 जुलाई से 3 अगस्त तक भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
Una News: मूसलाधार बारिश से खड्डों में आए उफान से दौलतपुर व चलेट पेयजल योजना ठप्प
सोमवार सुबह क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से खड्डों में आए पानी के बेतहाशा बहाव से जल शक्ति विभाग के उपमंडल दौलतपुर के अंतर्गत दो पेयजल योजनाएं दौलतपुर व चलेट ठप्प हो गई। जानकारी के मुताबिक पेयजल योजना दौलतपुर के पंप हाऊस में खड्ड के बहाव का पानी आने से पूरी मशीनरी प्रभावित हो गई। पंप हाऊस पानी से लबालब भर गया।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र से जलापूर्ति और सिंचाई परियोजनाओं के लिए मांगी धनराशि
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र से जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान वित्त वर्ष के लिए 458.26 और फिन्ना सिंह परियोजना के लिए 282.47 करोड़ रुपए प्रदान करने की मांग उठाई है। उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट की।
Hamirpur News: डिग्री कालेज हमीरपुर में स्टूडैंट्स और आऊटसाइडर युवकों में हुई हाथापाई
डिग्री कालेज हमीरपुर में सोमवार दोपहर को कालेज स्टूडैंट्स और आऊटसाइडर युवकों के बीच हाथापाई होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत पुलिस के पास जरूर पहुंची परंतु मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार करीब 2 बजे कालेज स्टूडैंट्स और आऊटसाइडर युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था।
हजारों शिवभक्तों ने किए शिव मंदिर बैजनाथ में पावन पिंडी के दर्शन
सावन मास के दूसरे मेले के दिन ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में भगवान भोलेनाथ के दर पर हजारों लोगों ने शीश झुकाया तथा श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा । मंदिर के द्वार खोलने से पहले ही श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगना शुरू कर दिया । सुबह करीब 4 बजे मंदिर के द्वार खोले गए द्वार के खुलते ही जयकारों से मंदिर गूंज उठा।
Bilaspur News: शौचालय में मिला युवक का शव, चिट्टे की ओवरडोज मौत का कारण
मेन-मार्कीट स्थित पूर्णम मॉल के शौचालय में एक युवक का शव मिला है। शंका जताई जा रही है कि युवक की मौत चिट्टे की ओवर डोज से हुई है। जानकारी के अनुसार टाॅयलेट शीट पर सीरिंज भी मिली है। पूर्णम मॉल के शौचालय में युवक को मृत पाकर किसी व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Shimla News: चोर गिरोह सक्रिय, HRTC बसों से बैटरियां चोरी
एचआरटीसी बसों से बैटरियां चोरी करने वाला चोर गिरोह शिमला में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। टुटीकंडी बाईपास से सोमवार सुबह सड़क किनारे एचआरटीसी की खड़ी 3 बसों की बैटरियां चोरी हो गईं लेकिन सुबह जैसे ही चालक बस के पास पहुंचे और इसकी जानकारी मिली कि बस की बैटरी चोरी हो गई है।
Una : स्कूली बच्चों के लिए जरूरी खबर, अब बदल गया है School खुलने का समय
ऊना जिले में गर्मी के भयंकर प्रकोप के समय में स्कूलों की समय-सारणी में किए गए परिवर्तन को अब वापिस ले लिया गया है। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 30 जुलाई से जिले के सभी सरकारी और निजी (प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक) स्कूल अब सामान्य दिनचर्या के मुताबिक सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक खुलेंगे।
Kangra News: केयर करना तो दूर, हिमकेयर योजना से वंचित कर दी जनता : राकेश शर्मा
प्रदेश सरकार खुद तो जनता की केयर करने में नाकाम साबित हुई है, ऊपर से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शुरू की गई हिमकेयर योजना से भी प्रदेशवासियों को सुक्खू सरकार ने महरूम कर दिया है। यह आरोप प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने सोमवार को जारी प्रैस बयान में लगाए हैं।
हिमाचली युवाओं के लिए अच्छी खबर, वन निगम में इतने पदों पर निकलने वाली है भर्ती
हिमाचल प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार वन निगम में 100 वन वीरों की नियुक्ति करने जा रही है। यह निर्णय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम की 214वीं बैठक में लिया गया।
Solan : पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में 6 नशा तस्करों को किया काबू
जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर विशेष रूप से कड़ी नज़र रखी जा रही है। जिसके दौरान पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि पंजाब के रोपड़ ज़िला से चिट्टा तस्कर आरोपी हरप्रीत सिंह का नेटवर्क हिमाचल के युवाओं को भारी मात्रा में चिट्टा सप्लाई करने में सक्रिय है।