बिलासपुर में गूंजे नशा विराेधी नारे, बर्खास्त डाॅक्टर के समर्थन में सड़कों पर उतरा जनसैलाब, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 10:28 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: राज्य में नववर्ष से पहले बर्फ के फाहे देखने को मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) से लुहणु मैदान तक आयोजित एंटी चिट्टा वॉकथॉन का नेतृत्व किया। आईजीएमसी शिमला में मरीज और डॉक्टर के बीच हुए विवाद के बाद डाॅ. राघव नरूला के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में पांवटा साहिब में आक्रोश देखने को मिला। सरकार ने वर्ष 2008 बैच की आईएएस अधिकारी राखिल काहलों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया है। नैशनल हाईवे-503 पर ढलियारा के कुख्यात खूनी मोड़ों में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ऊना के पुलिस थाना सदर के तहत एक महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने और उसका पीछा करने का मामला सामने आया है। विधानसभा क्षेत्र गगरेट के तहत आने वाले अंदौरा गांव में सोमभद्रा नदी के किनारे बाहरी राज्यों से आए मजदूरों की बस्ती में अचानक आग भड़क उठी। ऊना में अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया है। अदालत ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में दोषी काे कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर Snowfall के आसार, चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे
राज्य में नववर्ष से पहले बर्फ के फाहे देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से सैलानियों सहित स्थानीय लोगों व किसान-बागवानों में उम्मीद जगी है। शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य की अधिक ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं।

नशा विरोधी नारों से गूंजा बिलासपुर, CM सुक्खू बाेले-'चिट्टा मुक्त हिमाचल के लिए युवाओं को बनना होगा योद्धा'
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक जन-आंदोलन के तहत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार काे बिलासपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) से लुहणु मैदान तक आयोजित एंटी चिट्टा वॉकथॉन का नेतृत्व किया। इस जागरूकता रैली में विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया, जिससे पूरा शहर नशा विरोधी नारों से गूंज उठा।

डाॅक्टर राघव नरूला के समर्थन में सड़कों पर उतरा जनसैलाब, बाजार बंद कर निकाली रोष रैली
आईजीएमसी शिमला में मरीज और डॉक्टर के बीच हुए विवाद के बाद डाॅ. राघव नरूला के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में पांवटा साहिब में शुक्रवार को आक्रोश देखने को मिला। बर्खास्त किए गए डॉक्टर पांवटा साहिब के ही रहने वाले हैं। 

IAS अधिकारी राखिल काहलों लोक सेवा आयोग की सदस्य नियुक्त, सरकार ने जारी की अधिसूचना
राज्य सरकार ने वर्ष 2008 बैच की आईएएस अधिकारी राखिल काहलों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव संजय गुप्ता द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

ढलियारा के तीखे मोड़ पर 'आग का गाेला' बनी टैक्सी, मुम्बई के 9 यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
नैशनल हाईवे-503 पर ढलियारा के कुख्यात खूनी मोड़ों में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बरवाड़ा नामक स्थान पर ज्वालामुखी से जालंधर जा रही एक टैक्सी गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही पलों में गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई। 

महिला की Fake ID बनाकर किए गंदे कमेंट...पति काे भी नहीं बख्शा, एक्स सर्विसमैन के खिलाफ केस दर्ज
ऊना के पुलिस थाना सदर के तहत एक महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने और उसका पीछा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एक्स सर्विसमैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

गगरेट के अंदौरा में आग का तांडव, पलक झपकते ही राख के ढेर में बदले 45 आशियाने
ऊना जिले के विधानसभा क्षेत्र गगरेट के तहत आने वाले अंदौरा गांव में वीरवार रात्रि एक बड़ा हादसा पेश आया। यहां सोमभद्रा नदी के किनारे बाहरी राज्यों से आए मजदूरों की बस्ती में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे करीब 45 झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं।

डाॅक्टर बेटे की बर्खास्तगी पर छलका मां का दर्द, स्वास्थ्य मंत्री के बयान और कार्रवाई पर उठाए सवाल
आईजीएमसी शिमला में हुए विवाद के बाद टर्मिनेट किए गए डॉक्टर डॉ. राघव नरूला की मां रजनी नरूला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए वह बेहद भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने घटना के संदर्भ में कहा कि दुनिया का कोई भी बच्चा अपने माता-पिता के बारे में अपशब्द बर्दाश्त नहीं कर सकता। 

स्कूलाें और आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने का बदला समय, प्रशासन ने जारी किया नया शैड्यूल
ऊना जिला में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिला ऊना में लगातार तापमान में गिरावट और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया है। 

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में काेर्ट का बड़ा फैसला, दाेषी काे मिला 20 वर्ष का कठोर कारावास
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के पोक्सो कोर्ट किन्नौर, रामपुर ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी राहुल (20) पुत्र बृज लाल, निवासी गांव चलुना, डाकघर शिवान, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला को भारतीय दंड संहिता एवं पोक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News