ऊंची चोटियों पर हिमपात, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का यैलो अलर्ट, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में 7 इंच से अधिक हिमपात, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 11:39 PM (IST)

हिमाचल डैस्क:  राजधानी शिमला को छोड़कर आखिरकार पर्यटन स्थलों कुफरी व मनाली सहित राज्य की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ, जिससे सैलानियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।  पर्यटन नगरी मनाली में नए साल की शुरूआत सुहावने मौसम और बर्फबारी के तोहफे के साथ हुई है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Weather update: ऊंची चोटियों पर हिमपात, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का यैलो अलर्ट जारी
राजधानी शिमला को छोड़कर आखिरकार पर्यटन स्थलों कुफरी व मनाली सहित राज्य की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ, जिससे सैलानियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Kullu: रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में 7 इंच से अधिक हिमपात, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ
पर्यटन नगरी मनाली में नए साल की शुरूआत सुहावने मौसम और बर्फबारी के तोहफे के साथ हुई है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा।

Kangra: 6710 परिवारों की BPL से छुट्टी, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप
प्रदेश के अंदर सरकार ने बीपीएल और अंत्योदय परिवारों की बड़े पैमाने पर छंटनी कर दी है, जिसमें 90 फीसदी से ऊपर उक्त परिवार बीपीएल सूचियों से बाहर हो गए हैं।

Shimla: आऊटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण
प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि आऊटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए क्या कोई पॉलिसी चलन में है।

Mandi: बैंक ऋण मामले में अदालत का फैसला: डिफाल्टर को ब्याज समेत 8.70 लाख चुकाने का आदेश
मंडी के सीनियर सिविल जज की अदालत ने पंजाब नैशनल बैंक द्वारा दायर एक वसूली मामले में अहम फैसला सुनाते हुए टैंट सर्विस और उसके मालिक को बैंक का बकाया पैसा ब्याज सहित चुकाने का आदेश दिया है।

Mandi: सड़क हादसे में घायल युवक को 68 हजार मुआवजा देने के आदेश
मंडी स्थित मोटर एक्सीडैंट क्लेम ट्रिब्यूनल (तृतीय) ने एक सड़क दुर्घटना मामले में अहम फैसला सुनाते हुए पीड़ित युवक को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

Chamba: चिट्टे के साथ पठानकोट के 3 तस्कर गिरफ्तार
 पुलिस ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर केरू के पास पठानकोट के 3 व्यक्तियों से 22.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Bilaspu: रिश्वत मामले में गिरफ्तार बीट ऑफिसर को मिली जमानत, विभाग ने किया निलंबित
खैर की मार्किंग के बदले 50,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार किए गए वन विभाग के बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद को अदालत से जमानत मिल गई है।

Shimla: भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे बंद करने व 40 वर्ष पुरानी व्यवस्था बदलने से आत्मनिर्भर बनेगा हिमाचल : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे बंद करने व 40 वर्ष से चली आ रही पुरानी व्यवस्था को बदलने से हिमाचल प्रदेश वर्ष 2032 में देश का सबसे समृद्धशाली और अमीर राज्य बनेगा।

Shimla: HRTC की नई इलैक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज करने पर चलेंगी 220 से 250 किलोमीटर
नए साल में एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई इलैक्ट्रिक बसों में एक और बदलाव होने जा रहा है। अब नई इलैक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 220 से 250 किलोमीटर चलेंगी, जिससे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News