CM सुक्खू ने 3 फीसदी खेल कोटे से 2024 से अब तक 99 खिलाड़ियों को दी सरकारी नौकरी, 6 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 11:08 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए रोजगार में 3 फीसदी खेल कोटा निर्धारित किया है। इसके तहत वर्ष, 2024 से अब तक 99 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है। बर्फबारी व बारिश से सूखे गुजर रहे दिसम्बर माह के बीच में अब आगामी 4 दिनों तक प्रदेश के 6 जिलों में घने कोहरे का यैलो और 1 जिले में ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: 3 फीसदी खेल कोटे से 2024 से अब तक 99 खिलाड़ियों को दी नौकरी : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए रोजगार में 3 फीसदी खेल कोटा निर्धारित किया है। इसके तहत वर्ष, 2024 से अब तक 99 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है।
Weather update: 6 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना
बर्फबारी व बारिश से सूखे गुजर रहे दिसम्बर माह के बीच में अब आगामी 4 दिनों तक प्रदेश के 6 जिलों में घने कोहरे का यैलो और 1 जिले में ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
Shimla: हिमाचल के बस अड्डों पर यात्रियों को सस्ती दरों पर मिलेगी ठहरने की सुविधा
हिमाचल के बस अड्डों पर अब जल्द ही निगम प्रबंधन यात्रियों को ठहरने की सुविधा भी प्रदान करेगा। अकसर कई बार यात्री बस अड्डों में किसी न किसी वजह से फंस जाते हैं और रात को बस अड्डे या आसपास कहीं होटल लेकर रहना पड़ता है।
Shimla: मां का प्रोफाइल चाहे बड़ा हो या छोटा बच्चों के लिए जीवन लगा देती है दांव पर
मां का प्रोफाइल चाहे बड़ा हो या छोटा लेकिन वह अपने बच्चों के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देने से एक पल भी नहीं हिचकती है। मुझे ऐसी-ऐसी माएं मिलीं, जिन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दिन में दो-दो शिफ्टों में काम किया।
Shimla: निगमों और बोर्डों में आऊटसोर्स भर्तियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई 30 से
प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी व अर्धसरकारी विभागों सहित निगमों और बोर्डों में आऊटसोर्स भर्तियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 30 दिसम्बर से अंतिम सुनवाई शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।
Shimla: बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 24 पद, 8 जनवरी को होगी काऊंसलिंग
स्वास्थ्य विभाग में 24 स्टाफ नर्सों के पद भरे जाएंगे। ये पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे और यह सभी पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित हैं। इसके लिए 8 जनवरी को काऊंसलिंग आयोजित होगी।
Himachal: शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में दिखा अद्भुत चमत्कार, मन्नत मांगते ही लौटी महिला की आंखों की रोशनी
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी देवी जी में आस्था और चमत्कार का एक और जीवंत उदाहरण देखने को मिला है। यहां बिलासपुर से दर्शनों के लिए आई एक महिला ने दावा किया है कि माता रानी की कृपा से उसकी आंखों की खोई हुई रोशनी वापस आ गई है।
Mandi: कोर्ट परिसर के पास अवैध डंपिंग पर फूटा वकीलों का गुस्सा, SDM ऑफिस का किया घेराव; नगर पंचायत को नोटिस जारी
करसोग न्यायालय परिसर के पास कूड़े की डंपिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को इस मुद्दे पर करसोग बार एसोसिएशन का गुस्सा फूट पड़ा और अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
Kangra: बासा जंगल में पेड़ से लटकी लाश मिली, 29 सितम्बर से था लापता
पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के अंतर्गत पंचायत बासा के जंगल में पेड़ से लटकी व्यक्ति की लाश मिली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति 60 वर्षीय जीवन कुमार पंचायत बासा का ही निवासी था।
Solan: हैरिटेज ट्रैक पर रेलवे और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सुरंग नंबर-35 से हटाई गईं 40 अवैध झुग्गियां
रेलवे और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को सोलन के हैरिटेज रेलवे ट्रैक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरंग नंबर-35 के ऊपर और आसपास अवैध रूप से बसाई गई करीब 40 झुग्गियों को हटा दिया। रेलवे बोर्ड पिछले काफी समय से यहां हो रहे अतिक्रमण से परेशान था।

