हिमाचल की ITI में दाखिले की अवधि समाप्त, शैक्षणिक सत्र में 3 नए Trade शुरू
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 04:44 PM (IST)

शिमला (प्रीति मुकुल): हिमाचल प्रदेश की आईटीआई में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की अवधि समाप्त हो गई है। इस दौरान राज्य की आईटीआई में 26812 सीटों के लिए पहले राऊंड में करीब 19000 युवाओं ने आवेदन किया, जिनमें से 7347 युवाओं को सरकारी और 1013 युवाओं को प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश दिया गया है। बीते शनिवार को समाप्त हुए दूसरे राऊंड के लिए प्राप्त आवेदकों के लिए सीटों का आबंटन पहली सितम्बर से किया जाएगा। उसके बाद साफ होगा कि प्रदेश में 26812 सीटों में से कितने युवाओं को आईटीआई में प्रवेश दिया गया है। इस सत्र में राज्य की आईटीआई में 3 नए ट्रेड शुरू किए गए हैं। इनमें सोलर टैक्नीशियन इलैक्ट्रिकल, टैक्नीशियन मैकाट्रॉनिक्स व टूअर एंड ट्रैवल कोर्स शामिल हैं, जिनमें युवा अपना भविष्य बना सकते हैं। इनमें से 2 कोर्स सोलर ऊ र्जा के उत्पादों से संबंधित हैं। इस कोर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने इस शैक्षणिक सत्र में ये कोर्स शुरू किए हैं।
इन ट्रेडस में युवाओं का ज्यादा रुझान
आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान पहले राऊंड में अभ्यर्थियों ने इलैक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक मोटर, कम्प्यूटर ऑप्रेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टैंट और सेविंग टैक्नोलॉजी ट्रेड में ज्यादा रुचि दिखाई है, जबकि कारपेंटर, फूड प्रोडक्शन व एम्ब्रॉयडरी में युवाओं ने कम आवेदन किए हैं। जानकारी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने पहले राऊंड में आवेदन किया है और वे अपना ट्रेड चेंज करना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे राऊंड में आवेदन के आधार पर ट्रेड चेंज करने का मौका भी दिया। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल का कहना है कि आईटीआई में दूसरे राऊंड में प्रवेश के लिए 1 सितम्बर को सीटों का आबंटन किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here