Mandi: पधर के 3 गांवों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती का पर्दाफाश, पुलिस ने 1 लाख से ज्यादा पौधे किए नष्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 01:01 PM (IST)

पधर (किरण): मंडी जिला के पधर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन गांवों भर, बराथवां और भुलंग में बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती का खुलासा हुआ है। एक साथ तीन गांवों में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 अलग-अलग मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत पधर थाना में दर्ज किए हैं।

पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान कुल 1,09,486 अफीम के पौधे इन गांवों में उगाए गए पाए गए। खेतों में लहलहाते इन नशीले पौधों को देख पुलिस भी चौंक गई। तत्पश्चात नियमानुसार सैंपल लेकर सभी अवैध पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
PunjabKesari

इस कार्रवाई में स्थानीय प्रशासन की मदद से राजस्व विभाग भी सक्रिय रूप से शामिल रहा। अब राजस्व रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जमीन किसके नाम पर है और इस गैर-कानूनी खेती में कौन-कौन लोग शामिल हैं। दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में मंडी जिला की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस नशे के कारोबार और उत्पादन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
PunjabKesari

फिलहाल चारों मामलों में जांच जारी है और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए गहन छानबीन कर रही है। एसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News