Shimla: अनुबंध अवधि पूर्ण करने पर 8 डैंटल डाक्टर हुए रैगुलर, आदेश जारी
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 09:35 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने 2 वर्ष का अनुबंध काल पूरा करने पर 8 डैंटल डाक्टरों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन आदेशों के तहत हिमाचल प्रदेश में संविदा चिकित्सा अधिकारियों (दंत) की सेवाओं के नियमितीकरण के लिए कार्मिक विभाग के निर्देशों के अनुरूप गठित स्क्रीनिंग समिति की सिफारिशों पर एचपीसीएस (आरपी) नियम, 2022 के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के स्तर-18 में इन 8 डैंटल डाक्टरों को नियमित किया गया है, जिन्होंने 31 मार्च को स्वास्थ्य विभाग में दो वर्ष की संविदा सेवा पूरी कर ली है।
इनमें डा. भावना चौधरी पीएचसी पटलांदर हमीरपुर, डा. हितेश भारद्वाज सीएचसी स्वारघाट बिलासपुर, डा. सिम्मी टंडन जोनल अस्पताल धर्मशाला कांगड़ा, डा. अमित कुमार सुमन पीएचसी धनेटा हमीरपुर, डा. बवनीत कौर सीएचसी धर्मपुर सोलन, डा. गौरव कौंडल पीएचसी तल्याणा बिलासपुर, लेफ्टिनेंट कर्नल डा. अजय साहन सीएचसी चिड़गांव शिमला और डा. साहिल मंढोत्रा सीएचसी मढ़ी जिला मंडी शामिल हैं।