Himachal: भारत-पाक तनाव के बीच 3 राज्यों की सीमाओं से सटा सिरमौर अलर्ट मोड पर, बॉर्डर नाकों पर बढ़ी चौकसी
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 06:04 PM (IST)

नाहन (आशु): भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही युद्ध जैसी स्थिति के मद्देनजर 3 राज्यों की सीमाओं से सटे जिला सिरमौर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले के इंटरस्टेट बैरियरों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। नाकाबंदी के साथ रात के समय पैट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया गया है। संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। लोगों के बीच भी किसी तरह का डर पैदा न हो, इसे भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि जिला सिरमौर की 225 किलोमीटर की सीमाएं 3 राज्यों के साथ सटी हुई हैं। अधिकतर हिस्सा उत्तराखंड और हरियाणा के साथ लगता है, जबकि 2 किलोमीटर की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है। पांवटा साहिब और कालाअम्ब जिले के 2 बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं और ये दोनों ही क्षेत्र काफी संवेदनशील भी माने जाते हैं।
अपुष्ट खबरें फाॅरवर्ड न करें
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हमारे भारतीय जवान सीमा पर तैनात हैं, जो अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। लिहाजा केवल अधिकारिक दिशा-निर्देश, हैल्पलाइन और सत्यापित अपडेट ही सांझा करें। किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि करें। फर्जी खबरों की तुरंत रिपोर्ट करें। वहीं सैनिकों की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी शेयर न करें। अपुष्ट खबरें फाॅरवर्ड न करें। ऐसी पोस्ट न करें, जो हिंसा या साम्प्रदायिक तनाव फैला सकती हैं। लिहाजा सभी लोग अपना दायित्व समझें। सतर्क रहें और जिम्मेदार बनें।
बाहरी लोगों की करवाएं वैरीफिकेशन
पुलिस ने जिले में न केवल बाहरी बल्कि यहां किराए के मकानों में रह रहे सभी लोगों की सख्ती से वैरीफिकेशन करने का काम शुरू कर दिया है। एस.पी. सिरमौर की तरफ से इस दिशा में सभी थानों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। पुलिस ने जिलावासियों से भी अपील की है कि वे अपने यहां रह रहे लोगों की पुलिस में वैरीफिकेशन करवाएं, साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
क्या कहते हैं एसपी सिरमौर
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इंटरस्टेट नाकों पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। नाकाबंदी के साथ रात्रि पैट्रोलिंग को बढ़ाया गया है। पुलिस वैरीफिकेशन को लेकर भी उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। लोग इस दिशा में पुलिस का सहयोग करें। वहीं डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों पर पांवटा साहिब के साथ लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है और आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here