हिमाचल में 6 आईपीएस हुए इधर से उधर, अभिषेक यादव चंबा के नए एसपी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 10:45 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को प्रदेश सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती के आदेश जारी किए हैं। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार प्रथम एचपीएपी के कमांडेंट अभिषेक यादव को चंबा एसपी दायित्व सौंपा गया है। वहीं नए पदोन्नत डीआईजी अरूल कुमार डीआईजी अपराध और जी शिवाकुमार को डीआईजी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगाया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे अरविंद दिग्विजय नेगी को एसपी एसडीआरएफ जुन्गा शिमला और एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय शिमला, भगत सिंह को कमांडेंट प्रथम एचपीएपी जुन्गा लगाया है। जबकि एसपी एसडीआरएफ जुन्गा राकेश सिंह को कमांडेंट पांचवीं आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर तैनात किया है। अधिसूचना के मुताबिक दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। पुलिस मुख्यालय शिमला में आईजी कल्याण व प्रशासन डीके यादव एडीजी कानून एवं व्यवस्था और आईजी एपीएंडटी एडीजी एपीएंडटी से संबंधित कार्य भी देखेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News