हिमाचल में माफिया चला रहा सरकार : बिंदल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 06:43 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में सरकार माफिया द्वारा चलाई जा रही है। प्रदेश में केवल माफिया का बोलबाला है। सोलन में पत्रकारवार्ता में कहा कि नालागढ़ में खनन माफिया ने पुलिस टीम पर टिप्पर चढ़ाने का प्रयास किया, चम्बा में वन माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला किया, मंडी में खनन माफिया ने एसडीएम के ऊपर हमला किया व बिलासपुर में चिट्टा माफिया के बीच गोलीबारी हुई। हैरानी की बात है कि सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हुई है क्योंकि सरकार के सरंक्षण में ही यह माफिया आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि ऊना में बल्क ड्रग पार्क व नालागढ़ में मैडीकल डिवाइस पार्क का निर्माण कार्य पिछले 2 वर्षों से राज्य सरकार के कारण रुका हुआ है। ऊना में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए राज्य सरकार को 1000 करोड़ रुपए जारी किए हैं लेकिन राज्य सरकार अब कह रही है कि हम केन्द्र नहीं बल्कि अपने पैसों से इसका निर्माण करेंगे। नालागढ़ में मैडीकल डिवाइस पार्क के लिए आया हुआ पैसा भी राज्य सरकार ने केन्द्र को वापस कर दिया है। एक तरफ राज्य सरकार आरोप लगाती है कि केन्द्र से मदद नहीं मिल रही है जबकि सच्चाई यह है कि केन्द्र हिमाचल को भरपूर आर्थिक मदद कर रहा है लेकिन सरकार की ईच्छा प्रदेश में काम करने की है ही नहीं। यदि अब तक बल्क ड्रग पार्क का निर्माण हो जाता तो हजारों युवाओं को रोजगार मिलता।

बिंदल ने कहा कि ईं. विमल नेगी की मौत के मामले में सरकार पता नहीं क्यों सीबीआई की जांच करवाने से घबरा रही है। प्रदेश की जनता भी जानना चाह रही है कि ईमानदार अधिकारी की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है। तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का संविधान भी उसी तरह झूठा है जैसे कांग्रेस की गारंटी है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल, प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा, भरत साहनी, तरसेम भारती, संजीव मोहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता व संजीव मोहन सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News