Himachal: हिमाचल सरकार दे रही भ्रष्टाचार को संरक्षण : जयराम ठाकुर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:13 PM (IST)

शिमला (हैडली) : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है। उन्होंने शिमला से जारी बयान में कहा कि विमल नेगी की मौत और पावर कार्पोरेशन में हुए सैंकड़ों करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। मुख्यमंत्री क्यों इस मामले को विलंब कर रहे हैं, जबकि यह मामला जितना जटिल दिखाई दे रहा है, उससे बहुत ज्यादा जटिल है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों का भी कहना है कि इस मामले में गड़बड़ी हुई है। प्रदेश के पावर प्रोजैक्ट में घोटाले अब सैंकड़ों करोड़ रुपए से बढ़कर हजारों करोड़ों रुपए के होते दिख रहे हैं। यह मामला सिर्फ पेखुबेला तक ही सीमित नहीं है। पावर कार्पोरेशन की देखरेख में हो रहे सभी कामों में भारी भ्रष्टाचार की सूचनाएं, आरोप और दस्तावेज सामने आ रहे हैं। आज समाचारों में उनके परिवार का जो आरोप सरकार और पुलिस पर छपा हुआ है वह बहुत दुखद और शर्मनाक है।

एक चुनी हुई सरकार से इस तरह की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। एक तरफ सरकार सीबीआई जांच न करवा कर विमल नेगी के साथ नाइंसाफी और भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम करती दिख रही है। नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी बातें दोहराने पर कहा कि मुख्यमंत्री तीन साल से हर मौके पर एक ही भाषण पढ़े जा रहे हैं। चाहे उनके सरकार के कार्यकाल का साल पूरा होने का जश्न हो, चाहे हिमाचल दिवस हो, चाहे हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस हो या प्रदेश का बजट सत्र।

एक रटा रटाया भाषण मुख्यमंत्री पढ़ देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश की जनता से बहुत से वायदे किए जो आज तक पूरे नहीं किए हैं। सरकार से सवाल यह है कि वह अपनी गारंटियां कब पूरी करेगी।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन-जिन योजनाओं को सरकार अपना बता कर अपनी पीठ थपथपा रही है वे सब केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित हैं। अपनी जिन तीन योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने हर साल करोड़ों का प्रचार किया, उन पर मात्र 37 करोड़ रुपए सुक्खू सरकार ने खर्च किए हैं। इसमें सबसे बड़ी हास्यास्पद बात यह है कि इन योजनाओं से ज्यादा पैसा सुक्खू सरकार ने उनके विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में खर्च किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News