Himachal: कौन होगा हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग का नया मुखिया
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:01 PM (IST)

शिमला (राक्टा) : हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में प्रदेश पुलिस विभाग का नया मुखिया कौन होगा, इसको लेकर अंदरखाते अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने पूर्व डीजीपी संजय कुंडू के सेवानिवृत्त होने पर वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डा. अतुल वर्मा को प्रदेश पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया था। देखा जाए तो वर्ष 1989 बैच के आईपीएस डीजी जेल एसआर ओझा सबसे वरिष्ठ हैं लेकिन वे भी आगामी मई माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
ऐसे में उनके बाद वरिष्ठता सूची में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में चल रहे वर्ष 1990 बैच के आई.पी.एस अधिकारी श्याम भगत नेगी का नाम आता है। जब पूर्व डीजीपी संजय कुंडू सेवानिवृत्त हुए तो उस समय भी श्याम भगत नेगी का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में चल रहा था। श्याम भगत नेगी जिला किन्नौर से संबंध रखते हैं। उनके बाद वरिष्ठता सूची में 1993 बैंच के आईपीएस अनुराग गर्ग का नाम आता है और वर्तमान में वह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है। इसी बैच के आईपीएस अशोक तिवारी वर्तमान में डीजी विजीलैंस है। ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार वरिष्ठता को तवज्जो देती है या फिर किसी अन्य अधिकारी को सुपरसीड को डीजीपी की कमान सौंपती है। राज्य सरकार के पास वर्तमान डीजीपी को सेवा विस्तार देने का भी विकल्प है। इससे पहले सरकार मुख्य सचिव को भी 6 माह का सेवा विस्तार दे चुकी है।