Shimla: हिमाचल में बसों का न्यूनतम किराया हुआ 10 रुपए

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 10:18 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल प्रदेश में अब न्यूनतम बस किराया 10 रुपए होगा। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को एक कदम के लिए यानी 4 किलोमीटर तक के सफर में 10 रुपए किराया ही देना होगा। इससे पहले 2 किलोमीटर का 5 रुपए किराया होता था। लेकिन सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार अब किराए में बढ़ौतरी की गई है। इस संबंध में परिवहन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है, वहीं तत्काल प्रभाव से किराया भी लागू हो गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम बस किराया 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए करने की अधिसूचना जारी करने पर प्रदेशभर के निजी बस ऑप्रेटरों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का भी आभार प्रकट किया है।

हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑप्रेटर्ज संघ के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है, जो वर्तमान समय में डीजल, स्पेयर पार्ट्स, बीमा और अन्य आवश्यक संसाधनों की बढ़ती लागत के मद्देनजर आवश्यक था। उन्होंने कहा कि अब लंबी दूरी के किराए में भी कम से कम 25 प्रतिशत की बढ़ौतरी की जाए, ताकि बस ऑप्रेटरों को हो रहे घाटे की भरपाई हो सके और बसों के रखरखाव के खर्च को वहन करना संभव हो। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि निजी बस ऑप्रेटरों से जुड़ीं ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु आपकी अध्यक्षता में शिमला में एक विशेष बैठक आयोजित की जाए, जिसमें परिवहन विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक परिवहन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हों।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News