कोरोना संकट के बीच हिमाचल सरकार का आशा वर्कर्ज को बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 10:02 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल में कोविड-19 महामारी के बीच आशा वर्कर्ज के समर्पित प्रयासों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रतिमाह 1000 रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। आशा वर्कर्ज को यह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मार्च, 2020 से जून, 2020 तक प्रदान की जाएगी। यह खुलासा राज्य सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कार्यरत आशा वर्कर्ज को 4 महीने के लिए प्रतिमाह 4000 रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आशा वर्कर्ज को यह अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करने पर 3.2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News