हिमाचल में कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर, भाजपा का ऑप्रेशन लोटस विफल : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 09:12 PM (IST)
शिमला (राक्टा): प्रदेश सरकार ओपीएस को कानूनी दर्जा देने के लिए विधानसभा में कानून लाएगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वह इसको लेकर कानून बनाएगी ताकि कर्मचारियों को बुढ़ापे में पैंशन का लाभ मिलता रहे। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से अपने सुखद बुढ़ापे के लिए मौजूदा लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस का साथ देने की अपील की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में पूरी तरह से स्थिर है। सरकार चुनाव से पहले भी हमारी है और चुनाव के बाद भी हमारी ही रहेगी। नेता प्रतिपक्ष बार-बार कह रहे हैं कि सरकार अल्पमत है, ऐसे में उन्हें इसे साबित भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास 34 जबकि भाजपा के पास सिर्फ 25 विधायक हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सरकार की स्थिरता को लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस के 2 प्रत्याशियों की घोषणा से ही रुकने लगीं भाजपा की सांसें
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा को लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का ऑप्रेशन लोटस हिमाचल में पूरी तरह विफल हो चुका है। उन्होंने भाजपा नेताओं, खासकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से इस कृत्य के लिए माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां की जनता भाजपा के षड्यंत्रों को कतई पसंद नहीं करती। उन्होंने कहा कि फील्ड में लोगों में भाजपा के खिलाफ भारी आक्रोश है। अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 2 लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा की सांसें रुकने लगी हैं और अब वह अपने उम्मीदवार बदलने की सोचने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवारों से कहीं अधिक लोकप्रिय हैं।
भाजपा कर्मचारी और महिला विरोधी
मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा को कर्मचारी और महिला विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि बगावत करने वाले पूर्व विधायकों को भी अब समझ आ चुका होगा कि उन्होंने बहुत बड़ी चूक की है। उन्होंने सोचा नहीं होगा कि उनकी सदस्यता भी चली जाएगी और फिर चुनाव में कूदना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब तक निर्दलीय विधायकों से भी जनता पूछ रही है कि विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद वे क्या बनना चाहेंगे। भाजपा ने जो चक्रव्यूह रचा था, उसमें वह खुद ही फंस गई है।
मोदी सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी : प्रतिभा सिंह
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों में महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने और भ्रष्टाचार पर नकेल करने का वायदा किया था लेकिन वह किसी भी वायदे पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र की जनविरोधी नीतियों और कांग्रेस सरकार के 15 माह में जनहित में लिए गए निर्णयों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आपदा के समय प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए किए गए कार्यों को लेकर सीएम सुक्खू की पीठ थपथपाई और कहा कि उन्होंने आपदा में भी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here