हिम अन्नपूर्णा फूड वैन शिमला से रवाना, CM जयराम ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 04:19 PM (IST)

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ओकओवर से ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत मोबाइल किचन हिम अन्नपूर्णा फूड वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह फूड वैन एक स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है जो महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के साथ रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फूड वैन में पारम्परिक व्यंजन परोसे जाएंगे, जिसे महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1.50 लाख रुपए की लागत वाली इस फूड वैन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक निवेश फंड से महिलाओं को 50 प्रतिशत राशि प्रदान की जाएगी जबकि शेष 50 प्रतिशत राशि विभाग द्वारा काॅर्पोरेट सोशल फंड के अन्तर्गत प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फूड वैन को पायलट आधार पर शिमला से रवाना किया गया है और भविष्य में राज्य के अन्य जिलों में भी इसको आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी और महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस अवसर पर सचिव ग्रामीण विकास संदीप भटनागर व डीसी शिमला आदित्य नेगी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News