दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग के लिए साइकिल रैली रवाना, CEO ने रिज से दिखाई झंडी

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 01:01 PM (IST)

शिमला (योगराज): 1 जून को हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के मकसद से राज्य निर्वाचन विभाग ने साइकिल अभियान की शुरूआत की है। शिमला के रिज मैदान से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग के लिए साइकिल अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 14 से 20 मई तक चलेगा। यह अभियान 414 किलोमीटर का सफर तय कर शिमला से ठियोग, रामपुर, रिकांगपिओ होता हुआ काजा, टशीगंग पहुंचेगा। अभियान की अगुवाई मंडी के साइकिलिस्ट जसप्रीत पाल कर रहे हैं, जिन्हें निर्वाचन विभाग हिमाचल द्वारा राज्य चुनाव आइकॉन बनाया गया है। 
PunjabKesari

इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के मकसद से निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रम कर रहा है। इसी कड़ी में आज शिमला से साइकिल अभियान की शुरूआत हुई है। युवाओं का साइकिल के प्रति काफी रूझान रहता है, ऐसे में साइकिल अभियान के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया जाएगा कि अगर दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन में साइकिल के माध्यम से मतदान के लिए पहुंचा जा सकता है तो नजदीक के पोलिंग स्टेशन में भी मतदान के लिए पहुंचा जा सकता है। निर्वाचन विभाग प्रदेश के 414 मतदान केंद्र जहां कम मतदान होता है, उसे बढ़ाने के लिए मिशन 414 कार्यक्रम चला रहा है। साइकिल अभियान भी काजा तक संयोगवश 414 किलो मीटर का सफर तय करेगा और युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
PunjabKesari

मनीष गर्ग ने बताया कि इसके अलावा 25 और 26 मई को 9 जिलों में साइकिल रैली आयोजित करने की निर्वाचन विभाग हिमाचल में योजना बनाई है, जिसके माध्यम से युवा और अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर जिला शिमला उपायुक्त व निर्वाचन अधिकारी अमित कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News