यहां पर पुलिस ने 3 युवकों से बरामद किया 7.89 ग्राम चिट्टा
punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 04:29 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन) : उपमंडल सरकाघाट क्षेत्र की हटली पुलिस ने 3 युवकों से 7.89 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि भांबला में 3 युवक एक तवेरा गाड़ी में सवार थे और उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवकों की गाड़ी को घेर लिया और उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया। कार में तीन युवक बैठे थे जिनमें कन्हैया लाल निवासी बलद्वाड़ा, सन्नी चंदेल निवासी दरकोहल, बलद्वाड़ा और अनिल कुमार निवासी बलद्वाड़ा शामिल थे। ये तीनों आरोपी गाड़ी में बैठे हुए थे जिनके कब्जा से 7.89 ग्राम हीरोइन (चिट्ठा) बरामद हुआ है। डीएसपी तिलकराज शांडिल्य ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों युवकों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।