Shimla: कोटखाई में पुलिस ने 31.46 ग्राम चिट्टे के साथ 3 तस्कर धरे
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 10:35 PM (IST)
रोहड़ू (बशनाट): शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना कोटखाई की टीम ने निहारी क्षेत्र में पैट्रोलिंग के दौरान गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें से 31.46 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया। इस मामले में तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कर्मजीत सिंह (34) पुत्र सरदार गुरविंदर सिंह निवासी ढिल्लों नगर, लुधियाना (पंजाब), गुरविंदर सिंह (36) पुत्र सरदार हरजिंदर सिंह निवासी बसंत नगर, लुधियाना (पंजाब) तथा व्योम खक्टा (27) पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी गांव शॉन, डाकघर गरावग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया है। बरामद नशीले पदार्थ और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नैटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

