किन्नौर की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात, शीतलहर की चपेट में आया जिला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 09:45 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार व सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद हालांकि मंगलवार को मौसम सामान्य हो गया परंतु सोमवार रात को जिला किन्नौर की किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ है, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आई है। जिला में मौसम की खराबी के चलते व पहाड़ियों पर हुए ताजे हिमपात के बाद जनजातीय जिला किन्नौर का समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है, जिसके चलते लोगों को अत्यधिक ठंड के कारण गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं जिले के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 व कई संपर्क सड़क मार्गों पर मलबा व पत्थरों के भी गिरने की सूचना है। जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के बागवानों ने भी सेब तुड़ान का कार्य रोक दिया है, जिससे जिले के बागवानों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari, Landslide Image

जिला किन्नौर प्रशासन ने लोगों व पर्यटकों से खराब मौसम के चलते नदी नालों के समीप न जाने, मुख्य मार्गों एवं संपर्क मार्गों पर केवल अति आवश्यक होने पर या मौसम के अनुसार यात्रा करने, अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने व घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है तो वहीं डीसी आबिद हुसैन सादिक ने पंचायत प्रधानों व स्थानीय लोगों को किन्नौर आने वाले पर्यटकों और जनसाधारण को जागरूक करने के लिए कहा है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके तथा जिन स्थानों पर चट्टानों के गिरने की आशंका बनी होती है उस स्थान की तरफ न जाने की अपील की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News