Kullu: रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में 7 इंच से अधिक हिमपात, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 07:10 PM (IST)
मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली में नए साल की शुरूआत सुहावने मौसम और बर्फबारी के तोहफे के साथ हुई है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा। रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, कोकसर, अटल टनल और आसपास की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे पूरी घाटी का नजारा जन्नत जैसा हो गया है। बीते 24 घंटों में रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रा में 7 इंच से अधिक हिमपात हुआ है। वहीं जांस्कर-समदो में 4 इंच, कोकसर में 3 इंच, अटल टनल के साऊथ पोर्टल में 2 इंच और सोलंग नाला में 1 इंच हिमपात हुआ है।
पर्यटकों ने उठाया गिरते फाहों का लुत्फ
वीरवार को कोकसर पहुंचे पर्यटकों का स्वागत आसमान से गिरते बर्फ के फाहों ने किया। पर्यटकों ने यहां फोटोग्राफी की और बर्फ की खेलों का जमकर आनंद लिया। यातायात की बात करें तो फोर-बाई-फोर वाहन कोकसर से आगे तक जाने में सफल रहे, जबकि सामान्य वाहन अटल टनल और सिस्सू तक ही पहुंच सके।
रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद
भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि ताजा हिमपात के कारण रोहतांग दर्रे को पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा बुधवार से ही रोहतांग व शिंकुला दर्रे की तरफ वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है। अब इन रास्तों का खुलना मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
पर्यटन कारोबार को मिली संजीवनी
मनाली के मालरोड पर हजारों की संख्या में पर्यटक अब भी जमे हुए हैं और शहर में बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर बिछ रही बर्फ की परत पर्यटन कारोबार के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बर्फबारी के चलते जनवरी महीने में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे मनाली में रुके पर्यटकों का उत्साह दोगुना हो गया है।

