Himachal: भवन की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की गई जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 12:23 PM (IST)
सोलन (नरेश पाल): जहां एक तरफ पूरी दुनिया साल के आखिरी दिन को विदा करने और नए साल के जश्न में डूबी थी, वहीं सोलन में एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। छत्तीसगढ़ से रोजगार की तलाश में हिमाचल आए एक 27 वर्षीय युवक सुदामा भगत की बहुमंजिला इमारत से गिरने से मौत हो गई। इस घटना ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर मृतक के परिवार को कभी न भरने वाला गहरा जख्म दे दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना सोलन के बाईपास क्षेत्र में स्थित हाॅटेल वन स्टॉप शॉप की बिल्डिंग में घटी। बताया जा रहा है कि सुदामा भगत इमारत की चौथी मंजिल पर मौजूद था, तभी अचानक वह वहां से नीचे गिर गया। इसके चलते उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी माैत हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही सोलन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस फिलहाल इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि युवक का गिरना महज एक हादसा था, किसी प्रकार की लापरवाही थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
उधर, रोजी-रोटी की तलाश में अपना घर छोड़कर आए युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नववर्ष के आगमन से ठीक पहले हुई इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है ताकि हादसे की असल वजह का पता लगाया जा सके।

