Weather update: ऊंची चोटियों पर हिमपात, 9 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 09:13 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। रोहतांग, अटल टनल, कोकसर, कल्पा व गोंदला सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। प्रदेश में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासतौर पर हिल स्टेशन व राजधानी शिमला में सर्दी तीखी हो गई है। पूरे दिसम्बर महीने में मैदानी इलाकों से ज्यादा गर्म रहने वाले शिमला में अब सर्दी लोगों को परेशान कर रही है। शिमला में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ है। यह सामान्य से करीब 0.5 डिग्री कम है। हालांकि कड़ाके की ठंड के बावजूद शिमला अब तक सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार कर रहा है। पिछले करीब 2 महीनों से न तो अच्छी बारिश हुई है और न ही बर्फबारी, जिससे सूखी ठंड लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है।

राज्य के मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है और मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक कई जिलों में घने कोहरे का यैलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में देर रात, तड़के और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शिमला और आसपास के इलाकों में अगले एक हफ्ते तक बर्फबारी की संभावना नहीं है और 11 जनवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। मंगलवार को ऊंचे इलाकों में हिमपात होने के आसार जताए गए हैं। तापमान की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य या उससे नीचे दर्ज किया गया है। ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 10.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है और यहां सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News