Kullu: अटल टनल रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में हिमपात
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 10:50 PM (IST)
मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार दोपहर बाद मौसम के करवट बदलते ही हल्की बर्फबारी का दौर आरंभ हुआ। अटल टनल पहुंचे सैलानियों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि मनाली शहर सहित आसपास के क्षेत्र में दिनभर आसमान में हल्की धूप और बादल छाए रहे। ऐसे में आज अटल टनल रोहतांग पहुंचे सैलानियों ने यहां पर हो रही ताजा बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए कोकसर के लिए ट्रैफिक को रोका गया। जैसे ही बर्फबारी का दौर थमा यहां पर ट्रैफिक फिर से सुचारू रूप से चलता रहा।
इस दौरान अटल टनल घूम कर आए सैलानियों ने कहा कि आज सुबह के समय मनाली में हल्की धूप खिली हुई थी और हल्के बादल भी छाए थे और उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें लाइव स्नोफॉल देखने को मिलेगी। किंतु जैसे ही वे रोहतांग के पास पहुंचे तो वहां पर बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया था, जिसका उन्होंने भी जमकर लुत्फ उठाया और उनका मनाली आने का ट्रिप सफल रहा। उन्होंने कहा कि ठंड भी काफी ज्यादा थी लेकिन जैसे ही वापस मनाली पहुंचे तो यहां पर मौसम बिल्कुल विपरीत था और यहां पर धूप खिली हुई थी।

