बद्दी में लोन के नाम पर ठगा व्यक्ति, 6 लाख की लगाई चपत
punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 10:45 PM (IST)

नालागढ़ (ब्यूरो): बद्दी में एक व्यक्ति से लोन के नाम पर करीब 6 लाख रुपए ठग लिए गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल निवासी सरकाघाट जिला मंडी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया कि वह निजी कम्पनी में काम करता है तथा उसे पैसों की जरूरत थी तो उसने एक फाइनांस कम्पनी से ऑनलाइन लोन अप्लाई किया। उसे कंपनी की तरफ से 21 मई, 2021 से कॉल आनी शुरू हो गई और उसे डेढ़ लाख रुपए पर 5 प्रतिशत ब्याज का ऑफर दिया गया तथा चार्जिज के नाम पर उससे लगभग 6 लाख रुपए ले लिए गए। 22 नवम्बर, 2021 को कंपनी की तरफ से कहा गया कि आपका काम हो जाएगा। उसने उन्हें कहा कि उसके घर में शादी है और घर में वह ही कमाने वाला सदस्य है, इसलिए उसके पैसे वापस कर दो तो उसे कहा गया कि कैंसलेशन चार्जिज दे दो फिर पैसे वापस कर देंगे। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here