Shimla: कारोबारी से ऑनलाइन ठगी, डिस्ट्रीब्यूटर बन किया फोन, 11.35 लाख का लिया आर्डर, फिर भी स्टील नहीं पहुंचा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:37 AM (IST)

शिमला (संतोष): टाटा स्टील कंपनी का मैनेजर बताकर एक व्यक्ति से 11.35 लाख का आर्डर लेकर ऑनलाइन ठगी कर डाली। पैसे हड़पने के बाद आज तक स्टील की डिलीवरी नहीं हुई है। मामला जिला के रोहड़ू उपमंडल में प्रकाश में आया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गोविंद सिंह पुत्र गीता राम निवासी गांव डांडी, डाकघर डांडी घुंसा तहसील जुब्बल ने बताया कि 25 अप्रैल को वह गूगल पर टाटा स्टील कम्पनी के डिस्टब्यूटर को खोज रहा था और कुछ समय के बाद उसे फोन आया, जिसने अपने आप को स्टील कंपनी का एरिया मैनेजर बताया।
इस पर उसने मैनेजर को 150 टन का ऑर्डर किया और 11,35,650 रुपए की राशि ऑनलाइन भुगतान की, लेकिन इस एरिया मैनेजर की तरफ से कोई भी सामान/स्टील नहीं दिया गया। एरिया मैनेजर द्वारा शिकायकर्ता के साथ ठगी, धोखाधड़ी की गई, जिस पर बीएनएस की धारा 318(4) के थेट मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।