Solan: मकान व गौशाला में लगी आग, 10 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 04:57 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र): ग्राम पंचायत मटेरनी के कुराहू गांव में शनिवार को शंकर लाल के घर और गौशाला में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग से करीब 10 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की, क्योंकि गांव सड़क से दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी।

स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। रविवार को विधायक संजय अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर 20 हजार रुपए और खाद्य सामग्री, कंबल व तिरपाल आदि वितरित किए। इस मौके पर नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम सिंह और पंचायत प्रधान मटेरनी अंजू जगोता, रमेश ठाकुर व पवन जगोता उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News