Bilaspur: डरोह गांव में पशुशाला में लगी आग, लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 06:29 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत डरोह के निवासी नरेंद्र कुमार की पशुशाला में गत शाम अचानक आग लगने से काफी नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार गत सायं लगभग साढ़े 4 बजे नरेंद्र कुमार ने अपनी पशुशाला से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। घटना स्थल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी निर्मला देवी आग बुझाने का प्रयास कर रही थीं और इसी प्रयास में वह झुलस भी गईं। नरेंद्र कुमार द्वारा शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हुए और सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में पशुशाला के 2 कमरे, दरवाजे, टिन शैड, इमारती लकड़ी, घास कुतरने की मशीन, टुल्लू पंप, मीटर, बिजली वायरिंग, 200 टोकरे तूड़ी, 200 गड्डे सूखे घास, 1000 लीटर पानी की टंकी आदि पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस आगजनी में लगभग तीन लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। पीड़ित ने संभावना जताई है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
घायल निर्मला देवी का उपचार बिलासपुर अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति में सुधार है। पुलिस थाना तलाई ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।