ज्येष्ठ रविवार को मां नयना के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 07:09 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में ज्येष्ठ रविवार के दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का पहुंचने का क्रम जारी रहा। हालांकि मौसम ठंडा होने के बावजूद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। ढोल की थाप पर श्रद्धालु खूब थिरके। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि लाइनें नीचे सैक्टर तक पहुंच गईं। दोपहर की आरती के बाद मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निकासी द्वार के बाहर पेयजल की व्यवस्था की गई थी, जिसकी श्रद्धालुओं ने खूब सराहना की। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here