रामपुर के पास लगी आग, चीड़ जंगल तक पहुंची

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 06:00 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी) : शिमला जिला के रामपुर के समीप हेलीपेड के आसपास आज सुबह 8.30 बजे से आग लगी है। जिससे चीड़ के जंगल जल गए हैं। अभी भी आग लगातार जारी है। वन विभाग इस दिशा में नकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं। वन मंडल मुख्यालय के समीप के जंगल एक के बाद एक जलते जा रहे है लेकिन विभाग का कोई भी आदमी मौके पर नही पहुंचा। सड़क मार्ग के साथ 8 घण्टे से जंगल मे लगी आग को बुझाने की वन विभाग की ओर से पहल न करने से पर्यावरण प्रेमी खासे नाराज है। लोगो ने वनविभाग की उदासीनता पर हैरानगी जताई है। लोगो ने तुरंत आग बुझा कर वन संपदा बचाने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News