Chamba: पुलिस ने हैलीपैड के पास राेकी कार, डैशबाेर्ड में मिला कुछ ऐसा कि सलाखाें के पीछे पहुंच गया युवक
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 01:12 PM (IST)
चम्बा (पार्थ): जिला चम्बा में नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाकाबंदी के दाैरान एक कार से 11.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस थाना खैरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस ऑप्रेशन को अंजाम देने में चम्बा पुलिस की एसआईयू टीम की अहम भूमिका रही। एसआईयू टीम के इंस्पैक्टर गगनदीप और मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा अपनी टीम के साथ बुधवार रात गश्त पर थे। रात करीब 1 बजे टीम ने खैरी-समलेयू मार्ग पर हैलीपैड के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ली जा रही थी।
चैकिंग के दौरान वहां से गुजर रही एक ऑल्टो कार (HP 73-7837) को पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका। जब कार की तलाशी ली गई तो उसके डैशबोर्ड से 11.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक अनिल कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी गांव व डाकघर बग्गी, तहसील सलूणी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं कार काे भी जब्त कर लिया है।
एसपी चम्बा विजय सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ अपना अभियान सख्ती से जारी रखेगी।

