हिमाचल में सनसनी: जंगल में मिला लापता छात्रा का शव, जंगली जानवरों ने बुरी तरह नोचा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 03:00 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। निहरी क्षेत्र की एक 10वीं कक्षा की छात्रा, जो पिछले छह दिनों से रहस्यमयी ढंग से गायब थी, उसका शव मंगलवार को घने जंगलों के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। ड्रोन कैमरों की मदद से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद मिली इस लाश की हालत देख हर कोई स्तब्ध है।

रहस्यमयी गुमशुदगी और पुलिस की खोज

यह दुखद सिलसिला 30 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब भुवन देव की नाबालिग बेटी अचानक अपने घर से लापता हो गई। परिवार ने पहले खुद उसे हर जगह तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 1 जनवरी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया। मंगलवार को जब बड़ेहन के जंगलों में ड्रोन उड़ाया गया, तो सड़क से करीब 150 मीटर ऊपर एक खड़ी पहाड़ी (ढांक) के पास एक संदिग्ध आकृति दिखाई दी। करीब जाने पर वह लापता छात्रा का शव निकला।

 

घटनास्थल की खौफनाक तस्वीर

मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि छात्रा का शरीर बेहद खराब स्थिति में था। जंगली जानवरों ने शव के चेहरे और एक हाथ के हिस्से को बुरी तरह नुकसान पहुँचाया था। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया, जिन्होंने वहां से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

मामले की वर्तमान स्थिति:

शिनाख्त: मृतका के पिता ने मौके पर पहुंचकर बेटी की पहचान की।

पुलिस कार्रवाई: एसपी मंडी साक्षी वर्मा और डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने खुद घटनास्थल का जायजा लिया है।

पोस्टमार्टम: शव को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

जांच के घेरे में कई सवाल

हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी व्यक्ति पर सीधा शक नहीं जताया है, लेकिन पुलिस इस मामले को केवल एक दुर्घटना मानकर नहीं चल रही है।

"पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट इस गुत्थी को सुलझाने में सबसे अहम कड़ी साबित होगी।" - साक्षी वर्मा, एसपी मंडी

फिलहाल, शांत वादियों वाले निहरी इलाके में इस घटना के बाद डर और तनाव का माहौल है। अब सभी की नजरें मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो साफ करेगी कि छात्रा की जान कैसे गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News