bilaspur: तलवाड़ा में जंगली जानवर का कहर, पालतू कुत्ते पर किया हमला
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 04:25 PM (IST)
घुमारवीं (जम्वाल): उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत तलवाड़ा में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। देर रात एक घर के बाहर बंधे पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया और उसे जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर ले जाने लगा। घर में मौजूद सन्नी की फुर्ती और हिम्मत ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया। सन्नी ने शोर मचाया और तेंदुए की ओर पत्थर फैंके, जिससे डरकर तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर भाग गया। कुत्ता घायल तो हो गया लेकिन जान बच गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए पर निगरानी रखने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। ग्रामीण चाहते हैं कि इस दहशत से जल्द छुटकारा मिले।

