विद्युत पैंशनर्ज ने की बैठक, पंजाब की तर्ज पर मांगे देय भत्ते

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 05:01 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन घुमारवीं इकाई की बैठक प्रधान राम लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चीफ  इंजीनियर अरविंद शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। बैठक में सर्वप्रथम वरिष्ठ उपप्रधान होशियार सिंह चंदेल, सुख राम व अरविंद शर्मा ने गत 23 सितम्बर को नूरपुर में हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी दी। सुरेश शर्मा ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि पैंशनर्ज के लंबित केसों और मांगों का शीघ्र निपटारा किया जाए। सचिव के.एल. शर्मा व उपप्रधान रूप लाल शर्मा ने विद्युत बोर्ड से निश्चित अवधि में राज्य कार्यकारिणी की बैठक करने का आग्रह किया।

मूल पैंशन में समायोजित किए जाएं पैंशन भत्ते
पैंशनर्ज ने 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पैंशनर्ज को 5, 10 व 15 प्रतिशत पैंशन भत्ते को मूल पैंशन में समायोजित करने की मांग की है व पंजाब की तर्ज पर देय भत्ते देने का बोर्ड से आग्रह किया है। सरकार से 15 मई, 2003 के बाद नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को नई पैंशन योजना की जगह पर पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने की मांग की गई। बैठक में रमेश चंद पजयाला, धर्म सिंह जम्वाल, गुरदेव कौशल, लेख राम, मनमोहन, मदन लाल शर्मा, देवराज, प्रकाश चंद, बृज लाल, प्रेम लाल, नानक सिंह, विद्यासागर शर्मा, शमशेर सिंह चंदेल व सतीश चंदेल सहित कई विद्युत पैंशनर्ज उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News