नाहन मेडिकल कॉलेज में PGI व IGMC की तर्ज ब्लॉक सिस्टम लागू, अब Block B में होगी OPD

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 03:15 PM (IST)

नाहन (आशु): डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को अब विभिन्न तरह की चिकित्सीय सुविधाओं के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा। पीजीआई चंडीगढ़ व आईजीएमसी शिमला की तर्ज पर मेडिकल काॅलेज नाहन में भी ब्लॉक सिस्टम को लागू कर दिया गया है। प्रथम चरण में विभिन्न ब्लॉकों की इमारतों के ‘ए’ से लेकर ‘जे’ तक नाम रख इमारतों पर साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। काॅलेज के शेष हिस्सों को भी इसी तरह ब्लॉक सिस्टम में बांट दिया गया है, जिससे संबंधित साइन बोर्ड भी जल्द ही लगा दिए जाएंगे। 

प्रबंधन के अनुसार पुराने कोविड आइसोलेशन वार्ड को ब्लॉक ए का नाम दिया गया है। इसी तरह ब्लॉक बी में ओपीडी, ब्लॉक सी में प्रिंसीपल ऑफिस, ब्लॉक डी में ब्लड बैंक व एमएस.ऑफिस, ब्लॉक ई में अल्ट्रासाऊंड व एक्स-रे की सुविधा को रखा गया है। वहीं ब्लॉक एफ में मरीजों को आपातकालीन व इंडोर की सुविधाा उपलब्ध होगी। नर्सिंग स्कूल को ब्लॉक जी व टीबी सैंटर को ब्लॉक एच का नाम दिया गया है। इसी तरह एमसीएच सैंटर ब्लॉक आई और ब्लॉक जे में पैथोलॉजी डिपार्टमैंट होंगे। मेडिकल काॅलेज के अन्य हिस्सों को इससे आगे का नाम दिया जाएगा। 

बता दें कि गत 10 अप्रैल को पंजाब केसरी ने ही सबसे पहले 'चंडीगढ़ और शिमला की तर्ज पर अब मेडिकल काॅलेज में भी होंगे ब्लॉक सिस्टम' शीर्षक नाम से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रबंधन ने अब मेडिकल काॅलेज को ब्लॉक सिस्टम में बांटकर विभिन्न इमारतों का नाम देकर उससे संबंधित बोर्ड लगाने का काम शुरू कर दिया है।  गौरतलब है कि अभी तक मरीजों को अस्पताल में विभिन्न चिकित्सीय सुविधाओं के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा था लेकिन अब प्रबंधन द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

मेडिकल काॅलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डाॅ. अमिताभ जैन ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि विभिन्न चिकित्सीय सुविधाओं के लिए दाएं-बाएं न भटकना पड़े। फिलहाल ए से लेकर जे तक ब्लॉक सिस्टम को लागू कर दिया गया है। जल्द ही अन्य ब्लॉकों की भी साइनिंग कर दी जाएगी। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News