ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी करते पकड़े पंजाब के 2 लोग, किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 04:29 PM (IST)

ऊना (विशाल): क्षेत्र के मदनपुर में ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी करने वाले 2 लोगों को पकड़ा है। लोगों ने पहले दोनों की अच्छी खातिरदारी की और बाद में उनको पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय बाइक पर 2 लोग आए और उनमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा मंदिर के अंदर घुस गया। इस वाकया को एक दुकानदार ने देख लिया और उसने पास के अन्य दुकानदार को इस बाबत बताया कि अज्ञात व्यक्ति मंदिर में घुसा है, जबकि एक बाहर खड़ा है। इस पर दुकानदार शरद कालिया निवासी मदनपुर सामने के दरवाजे से मंदिर के अंदर चला गया, जिसको देखकर वह व्यक्ति एकदम बाहर निकल गया।

शरद ने अन्दर जाकर देखा तो मंदिर के अन्दर रखीं मूर्तियों के शीशे दरवाजों में से एक दरवाजे का लोक तोड़कर अन्दर से शेरां वाली माता रानी का चांदी का छत्र, राधा रानी की सोने की नथ व कृष्ण की चांदी की 2 बांसुरियां गायब पाईं। शक होने पर वह तुरन्त मंदिर के मुख्य दरवाजे की ओर भागा तो मंदिर के बाहर निकले व्यक्ति ने मंदिर के मुख्य दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि शरद बाहर न निकल सके। शरद के चिल्लाने पर एक दुकानदार ने मंदिर का दरवाजा खोला तो अंजान व्यक्ति मंदिर से बाहर गया तथा बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति के साथ ऊना की तरफ भागने लगे। इस दौरान शोर मचाया गया तो आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की तो चालक अनियंत्रित हो गया और स्किड होकर गिर गए, जिन्हें मौके पर ही काबू कर लिया और पुलिस को सूचित किया। एस.पी. राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और हरदीप सिंह निवासी ढेसियां कलां जालंधर और इन्द्रजीत निवासी जगतपुर जट्टा कपूरथला पंजाब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News