मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने छेड़ा अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 01:19 PM (IST)

शिमला (योगराज): आगामी लोकसभा चुनावों में देश के मतदाताओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए भारत के चुनाव आयोग ने "स्वीप" अभियान छेड़ा है जिसके तहत चार चरणों में मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शिमला के बचत भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कश्यप ने मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया और शिमला जिला के सभी अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। अमित कश्यप ने कहा कि अप्रैल और मई के महीने में होने वाले लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं की सबसे ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है।
 

अभियान को स्कूलों, कॉलेज के नए मतदाताओं और सरकारी संस्थाओं के माध्यम से शुरू किया गया है जिससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती मिल सके। चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए इस बार के लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपेट मशीन भी लगाई जाएगी, जिससे मतदाता को किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कश्यप ने बताया कि मतदाताओ के लिए किसी भी तरह जानकारी व शिकायत के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 को भी शुरू किया गया है जिससे मतदाता को मतदान से संबंधित सारी जानकारी मिल सके। जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेने और दूसरों को जागरूक करने के लिए भी शपथ दिलाई गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News