लोक सेवा आयोग ने घोषित किया पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 09:01 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन सैल में सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ के पद को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें आलौकिक शर्मा का चयन हुआ है। पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए 2 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे और शुक्रवार को पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित कर आयोग ने परिणाम घोषित किया। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि चयनित उम्मीदवार का नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिया है।

एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का परीक्षा परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करना शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय ने एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन प्रथम सैमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। ये परीक्षाएं बीते वर्ष नवम्बर-दिसम्बर माह में आयोजित हुई थीं।
PunjabKesari

6 वर्ष में पीएचडी पूरी करने को लेकर अधिसूचना जारी
एचपीयू में पीएचडी अब अधिकतम 6 वर्ष में पूरी करनी होगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय ने यूजीसी की गाइडलाइन को अपनाते हुए औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अब शोधार्थियों को तय नियमों के तहत पीएचडी पूरी करनी होगी। पहले विश्वविद्यालय में पीएचडी करने के लिए 8 से 12 वर्ष तक का भी समय दिया जाता रहा है और समय अवधि बढ़ाने की एवज में अतिरिक्त फीस ली जाती थी। हालांकि पीएचडी की डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम अवधि 6 वर्ष तय की है लेकिन केवल महिलाओं व दिव्यांग शोधार्थियों को इसमें 2 वर्ष की छूट रहेगी। अन्य शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम अवधि से छूट प्राप्त करने के लिए ठोस वजह देनी होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News