चुनाव आयोग द्वारा जब्त की गई चिल्लर (सिक्के) पौने 13 लाख

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 09:35 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा जब्त की गई चिल्लर यानी सिक्के पौने 13 लाख रुपए निकले हैं। जिला कोषागार में जमा किए गए सिक्कों रूपी इस करंसी की गणना पिछले 3 दिनों से जारी थी और अंतत: यह आज पूरी हुई। इन सिक्कों रूपी करंसी को ट्रेजरी में जमा कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। चुनाव आयोग द्वारा गठित निगरानी समिति के अध्यक्ष ए.डी.सी. महेन्द्र पाल गुर्जर ने माना कि 12,74,000 रुपए की यह राशि सिक्कों के रूप में पाई गई है। इसे संतोषगढ़ से तब जब्त किया गया था जब इसे पंजाब नंबर के एक पिकअप ट्राले में ले जाया जा रहा था। अब इस संबंध में यह जांच की जा रही है कि सिक्कों के रूप में इस करंसी को किस आधार पर भेजा जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News