जल संकट पर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 10 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 01:43 PM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला में जल संकट का कोहराम मचा हुआ है। लोग सड़कों पर उतर कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उनका गुस्सा अब सडकें जाम करने तक पहुंच गया है। वहीं शिक्षा विभाग ने इस स्थिति को भांपते हुए शहर के सभी सरकारी स्कूलों को 10 जून तक बंद करने का फैसला लिया है। शिक्षा निदेशक (उच्च) डॉक्टर अमर देव की ओर से शनिवार रात इस संबंधित स्थिति पर अधिसूचना जारी की गई।


जानकारी के मुताबिक शिमला में पर्यटन सीजन के चरम पर होने के चलते निगम की सीमा में आने वाले सरकारी स्कूलों में 4 से 8 जून तक अवकाश रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में होने वाली मानसून की छुट्टियों के दौरान ये स्कूल खुले रहेंगे। 


उल्लेखनीय है कि जल संकट के चलते शिमला जिला प्रशासन इंटरनैशनल समर फेस्टिवल को भी रद्द कर चुका है। हर साल यह फेस्टिवल 1 जून से 5 तक आयोजित होता रहा है, लेकिन इस बार जल संकट के चलते प्रशासन ने निर्धारित तिथि में इसे करवाने में मना कर दिया। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से शिमला में संकट गहराया हुआ है। इसका कारण कम बर्फबारी और सूखा बताया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News