वीडियो वायरल मामले में ​शिक्षक सस्पैंड, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 07:11 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): बीते दिनों सोशल मीडिया पर शिक्षक के वीडियो वायरल मामले में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त शिक्षक को सस्पैंड कर दिया गया है। जांच प्रक्रिया के दौरान उक्त अध्यापक हैडक्वार्टर शिमला में रहेगा। वहीं इस मामले में उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा कुछ मोबाइल नम्बर भी जारी किए गए हैं ताकि भविष्य में यदि इस तरह की घटनाएं होती हैं तो तुरंत जानकारी उपनिदेशक के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंच जाए तथा जल्द मामले पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जिले के एक अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो में ड्यूटी टाइम के दौरान वह संदिग्ध अवस्था में दिख रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसने किसी नशे की चीज का सेवन किया है। यह जानकारी जैसे ही उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा के पास पहुंची तो उन्होंने प्रारंभिक जांच करवाई और इसकी रिपोर्ट उच्च शिक्षा निदेशक को भेज दी। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से इस संदर्भ में शिक्षक को सस्पैंड करने के ऑर्डर जारी किए गए हैं। उधर उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने कहा कि एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में उक्त अध्यापक को सस्पैंड करने से संबंधित ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News