हिमाचल में फोरलेन प्रोजैक्ट पर दिल्ली में इस दिन होगी नितिन गडकरी से चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के फोरलेन प्रोजैक्ट को लेकर आगामी 3 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ अहम बैठक होने जा रही है। इसमें फोरलेन प्रोजैक्ट के बंद पड़े काम को शुरू करने व सैद्धांतिक तौर पर मंजूर 69 सड़कों को एनएच बनाने के लिए हिमाचल बजट देने की मांग उठाएगा। प्रदेश में इस वक्त केंद्र ने 5 प्रमुख फोरलेन सड़क प्रोजैक्ट मंजूर कर रखे हैं। केंद्र सरकार इन प्रोजैक्ट के लिए पैसा नहीं दे रही है। इस कारण एनएचएआई और फोरलेन का काम लेने वाले ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। 

69 में से एक भी सड़क नहीं बन पाई एनएच

नितिन गडकरी के साथ होने वाली बैठक में हिमाचल के लिए सैद्धांतिक तौर पर मंजूर 69 एनएच पर भी चर्चा संभावित है। इन सड़कों को भी एनएच बनाने के लिए केंद्र सरकार अलाइनमैंट रिपोर्ट को मंजूरी नहीं दे रही है जबकि हिमाचल ने 57 सड़कों की अलाइनमैंट रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेज दी है। इस बैठक में प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी जेसी शर्मा, ईएनसी प्रोजैक्ट बीआर धीमान सहित अन्य अधिकारी भी शामिल होने दिल्ली जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News