हिमाचल: लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए चौथे दिन 18 प्रत्या​शियों ने किए नामांकन

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 06:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 4 सीटों पर लोकसभा चुनाव व 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें 2 संसदीय क्षेत्र के लिए 9 तथा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से सतपाल सिंह रायजादा ने इंडियन नैशनल कांग्रेस प्रत्याशी, अंजना देवी ने इंडियन नैशनल कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी तथा कुलवंत सिंह ने भारतीय जवान किसान पार्टी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। मंडी संसदीय क्षेत्र से नरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी व विनय कुमार ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से राजीव ने भारतीय जनता पार्टी और अचल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। शिमला संसदीय क्षेत्र से रोबट कुमार ने जनता कांग्रेस तथा मदन लाल ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और अनीता कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी, अनिल राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी, रणजीत सिंह राणा ने इंडियन नैशनल कांग्रेस और राजेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। बड़सर विधानसभा क्षेत्र से इंद्रदत्त लखनपाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र कुमार ने भारतीय जनता पार्टी और विवेक शर्मा ने इंडियन नैशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र लाहौल-स्पीति व गगरेट में नामांकन के चौथे दिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

2 दिन नहीं भरे जाएंगे नामांकन
हिमाचल प्रदेश में शनिवार व रविवार को अवकाश के कारण नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। अब सोमवार को प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 मई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News