हिमाचल में 7 मई से शुरू होगी नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 06:07 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में 7 मई को लोकसभा तथा विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ राज्य में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही राज्य में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो जाएंगी। राज्य में अंतिम चरण में लोकसभा के आम चुनाव होंगे जबकि 6 विधानसभा उपचुनाव भी होंगे। इनके लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी। राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 मई है। नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मई को होगी तथा नाम वापस 17 मई तक लिए जा सकेंगे। इसके बाद पता चलेगा कि राज्य में चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी होंगे। वहीं 1 जून को मतदान तथा 4 जून को मतगणना होगी।

अधिकांश प्रत्याशी 9 के बाद भरेंगे नामांकन
प्रदेश में अधिकांश नेता 9 मई तथा उसके बाद ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य 9 मई, जबकि भाजपा प्रत्याशी 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तापुरी 9 मई व भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 14 मई, कांगड़ा से भाजपा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज 10 मई तथा हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 13 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अन्य प्रत्याशी 9 मई के बाद ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News