परीक्षा समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिकाएं ड्रोपिंग सैंटर में होंगी जमा

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 10:37 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): एस.ओ.एस. की आठवीं, दसवीं व जमा दो परीक्षाओं का संचालन 4 सितम्बर से करवाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के पश्चात एस.ओ.एस. की सभी कक्षाओं की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं को अपने-अपने परीक्षा केंद्र के बताए ड्रोपिंग सैंटर में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो इसमें संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षा केंद्र या उससे संबंधित ड्रोपिंग सैंटर की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News