पुलिस लापरवाही: स्कूटी के चालान की कॉपी कार मालिक को भेजी

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 10:10 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): यातायात नियमों की अवहेलना में पुलिस थाना मैक्लोडगंज ने एक वाहन का ई-चालान तो किया लेकिन स्कूटी के चालान ने कार मालिक को परेशानी में डाल दिया है। मैक्लोडगंज में किए इस चालान में बाकायदा स्कूटी की फोटो भी है लेकिन चालान में दर्ज वाहन का नंबर फतेहपुर निवासी कार मालिक का है जिससे अब कार मालिक इस चालान को देखकर परेशान है। इतना ही नहीं इस वर्ष अप्रैल में हुए इस चालान की भनक कार मालिक को नहीं थी।

जानकारी के अनुसार मैक्लोडगंज पुलिस ने जिला कांगड़ा की फतेहपुर तहसील के अंतर्गत गांव घरोली डाकखाना धियाला के एक व्यक्ति की कार नं.-एच.पी. 38 एफ 0898 का चालान किया है। लेकिन ई-चालान में स्पष्ट है कि जिस वाहन का चालान किया है वह स्कूटी है और उसका नंबर एच.पी. 39 एफ 0898 है। उधर, ए.एस.पी. कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News