'बुलेट राजा' की निकली हेकड़ी! रैहन पुलिस ने मॉडिफाइड साइलैंसर पर की कार्रवाई, पंजाब के युवक का कटा चालान
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 04:55 PM (IST)
फतेहपुर (रैहन): फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रैहन पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों और सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है। इस कड़ी में रैहन पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले एक युवक पर कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रैहन थाना प्रभारी करतार सिंह अपनी टीम के साथ गश्त के दाैरान रैहन बाजार में माैजूद थे। इसी दाैरान मुकेरियां (पंजाब) निवासी युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर वहां से गुजरा। वह अपनी बाइक से तेज आवाज में पटाखे मारते हुए जा रहा था। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे जांच के लिए रोक लिया।
जांच के दौरान पाया गया कि बुलेट में मॉडिफाइड साइलैंसर लगाया गया था, जो तेज आवाज और पटाखे जैसी ध्वनि निकाल रहा था। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई अमल में लाते हुए साइलैंसर काे बुलेट से अलग कर दिया और चालान काट दिया।
पुलिस ने इस कार्रवाई से साफ संदेश दिया है कि रैहन क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन और हुड़दंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

