Kullu: पुलिस गश्त के दौरान चिट्टा के साथ 5 युवक गिरफ्तार, आरोपियों की कार भी कब्जे में ली
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:47 PM (IST)
भुंतर (सोनू): पुलिस थाना भुंतर के तहत पुलिस ने 5 युवकों को 20 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान जिया की तरफ जा रही एक कार को रोका गया। चैकिंग के दौरान कार में 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान कुलदीप निवासी खांधन हुरला जिला कुल्लू, सनी कुमार निवासी रुआड़ू जिला कुल्लू, राज कुमार निवासी सुईभरा जिला कुल्लू, शबीर निवासी अजनाल जिला अमृतसर और सनी निवासी अजनाल जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू मदन ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके कार भी कब्जे में ली है तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

